दोस्तो आज हमने आपको इस पोस्ट मे canfin homes loan के बारे मे बताने जा रहे है । आप canfin homes loan कैसे ले सकते है और होम लोन कोन कोन ले सकते है और होम लोन लेने के लीये canfin homes loan Document क्या लगेगे इस के बारे मे हम आपको बतायेगे । आपको canfin homes loan details पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरीये मिल जायेगी ।
canfin homes loan details in hindi
canfin homes loan details
- canfin home loan hindi
- कैन फिन होम लोन ब्याज दर 2021 मे क्या है ?
- कैनफिन होम लोन सुविधाएँ और लाभ क्या होता है ?
- canfin home loan की जरुरी जानकारी क्या है ?
- कैनफिन होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या होने चाहीये ?
- कैनफिन होम्स प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क क्या होते है ?
1 canfin home loan hindi
- कैन फिन होम्स लिमिटेड केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित किया जाने वाला एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) है। जो कैनफिन हमे कई प्रकार के होम लोन विकल्प प्रदान करता है, जिसमें से ग्राहक अपनी आवश्यकता और उपयुक्तता के आधार पर कोई एक का चयन कर सकता हैं।
- ब्याज दर 9.25% से फिन होम लोन की शुरुआत होती है, इस मे ग्राहक की जोखिम रेटिंग के अनुसार अलग अलग होता है।
- ग्राहक अधिकतम कैनफिन मे 30 वर्षों के लिए परियोजना लागत के साथ 90% तक की अधिकतम राशि का लाभ उठा सकता है।
2 कैन फिन होम लोन ब्याज दर 2021 मे क्या है ?
- आपकी होम लोन की राशी के मुजब आपका 9.25% ब्याज दर होता है ।
3 कैनफिन होम लोन सुविधाएँ और लाभ क्या होता है ?
- होम लोन वेतनभोगी और स्व-नियोजित ग्राहकों इन दोनों के लिए उपलब्ध है ।
- होम लोन के लीये ब्याज दर 9.25% से शुरू होता है ।
- होम लोन के लीये 30 वर्षों तक की लोन अवधि मिलती है ।
- होम लोन की अवधि से पहले लोन भुगतान पर कोसी प्रकार की प्री-क्लोज़र फीस नहीं होती है ।
- इस मे न्यूनतम पूर्व भुगतान शुल्क होता है ।
- इस मे ग्राहकों की हर तरह की ज़रूरत के लिए उपलब्ध लोन होता है ।
4 canfin home loan की जरुरी जानकारी क्या है ?
1 पर्सन होम लोन का उद्देश्य :-
- निर्माण / निर्माणाधीन संपत्ति की खरीद
- कही को घर बनाना हो या फ्लैट का निर्माण करना हो या विस्तार करना है या अपका घर का नवीनीकरण करना हो ।
2 पर्सन होम लोन के लीये क्या योग्यता होनी चाहीये ?
- होम लोन के लीये सभी वेतनभोगी या स्व-नियोजित पेशेवर और गैर-पेशेवर योग्य हैं।
- अपनी भुगतान क्षमता दर्शाने के लिए आपको अपनी किसी जगह मे नौकरी करते उस का प्रमाण पत्र देना होगा या पर्याप्त आय प्रमाण होना चाहीये ।
- संपत्ति गिरवी रखी गई वो होम लोन लेने वाले व्यक्ती के नाम पर होनी जरुरी है ।
3 होम लोन का मार्जिन कितना होता है ?
- ₹ 20 लाख तक – 15%
- ₹ 20 लाख से ₹ 75 लाख – 20%
- ₹ 75 लाख से ऊपर – 25%
4 होम लोन का ब्याज दर कितना पडता है ?
- 9.25% से 11.50% वेतनभोगियों और पेशेवरों के लिए होता है ।
- 10.25% से 12.75% स्व-नियोजित गैर-पेशेवरों के लिए होता है ।
- भुगतान अवधि 30 साल तक की होती है ।
5 कैनफिन होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या होने चाहीये ?
1 वेतनभोगी व्यक्ति के लीये ?
- अपना पहचान पत्र और जन्म का प्रमाण पत्र
- अपकी पीछले 6 महीने की सैलरी स्लिप
- आपकी पीछले 6 महीने की बैंक का स्टेटमेंट
- नवीनतम फोर 16 और आयकर रिटर्न
- आपकी संपत्ती का दस्तावेज दिखाना होगा ।
- आपकी नवीनतम प्रोपर्टी टैक्स की रसीद देना होगा ।
2 स्व नियोजित पेशेवर के लीये ?
- अपना पहचान पत्र और जन्म का प्रमाण पत्र होना चाहीये ।
- आपकी बैलेस शीट , लाभ और हानि खाते इस के साथ शेडयूल सहित ITR और फाइनेशियल स्टेटमेंट का प्रमाणपत्र होना चाहीये ।
- आपके पिछले 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट दिखाना होगा ।
- आपकी संपत्ती का दस्तावेज दिखाना होगा ।
- आपकी नवीनतम प्रोपर्टी टैक्स की रसीद देना होगा ।
6 कैनफिन होम्स प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क क्या होते है ?
1 होम लोन की लोन प्रोसेसिंग फिस क्या होती है ?
- वेतनभोगी पेशेवरों के लिए 0.50% न्यूनतम राशि के दर पे होती है । कम से कम ₹ 5000 और अधिकतम ₹ 25000 का दर पे प्रोसेसिंग फिस लगती है ।
- स्व-नियोजित गैर-पेशेवरों के लिए 0.75% न्यूनतम राशि के साथ लोन राशि कम से कम ₹ 5000 और अधिकतम ₹ 35000 का दर पे प्रोसेसिंग फिस होती है ।
2 पार्ट-प्री पेमेंट शुल्क क्या होता है ?
- शुरुआती मूल शेष मौजूदा वित्तीय वर्ष में 10% तक के भुगतान पर कोई शुल्क नहीं होता है ।
- शुरुआती मूल शेष मौजूदा वित्तीय वर्ष मे 10% से अधिक के भुगतान पर 2% शुल्क होता है ।
- फोरक्लोज़र फीस 2% तक की होती है ।
- लेट पेमेंट फीस मौजूदा ब्याज दर पर 2% की अतिरिक्त दर लगता है ।
- पुनर्मूल्यांकन शुल्क 500 रुप्ये तक का लगता है ।
- संपत्ति मूल्यांकन शुल्क निर्धारित संपत्ति मूल्य का 1/8%, अधिकतम 2500 रुपये पे होता है ।
प्रोजेक्ट मूल्यांकन रिपोर्ट / तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन रिपोर्ट शुल्क क्या होता है ?
- इस मे 1 करोड़ से लेके 3 करोड़ का 25000 तक होता है ।
- इस मे 3 करोड़ से लेके 5 करोड़ का 40,000 तक होता है ।
- इस मे 5 करोड़ से ऊपर 50,000 तक का होत है ।
मुझे यकीन है आपको canfin homes loan details पठ्के अच्छा लगा हो । इस मे आपको canfin homes loan interest rates क्या होता है वो जानने को मिला होगा । हमे इस पोस्ट मे canfin homes loan की सारी जानकारी बता दिया है आपको ज्यादा जानकारी लेना हो तो आपको canfin homes loan की वेबसाइट पे जाके ले सकते है ।