दोस्तो आज हम आपको यह बताने वाले है tata capital personal loan details in hindi लोन के बारे मे आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरीये देंगे । tata capital personal loan कैसे ले सकते है और क्या क्या लोन लेने के लीये tata capital personal loan eligibility होनी चाहीये और tata capital loan किस किस को मिलती है । ये सब आपको tata capital loan details के बारे मे आपको जानकारी मिल जायेगी |
tata capital personal loan details in hindi
- tata capital personal loan
- tata capital personal loan से कितने तक का लोन मिलता है ?
- tata capital personal loan interest का कितना ब्याज दर होता है?
- tata capital personal loan भुगतान करने के लीये कितना समय देता है ?
- tata capital personal loan किस किस को मिलता है ?
- tata capital personal loan benefit का क्या क्या है ?
- tata capital personal loan Eligibility क्या क्या होती है ?
- tata capital personal loan Document क्या क्या लगते है ?
- tata capital personal loan interest rates क्या होता है ?
- tata capital personal loan Processing Fee क्या होती है ?
tata capital personal loan details in hindi
1 tata capital personal loan
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन एक असुरक्षित क्रेडिट है इस मे आप बिना किसी चिज गिरवी रख के ये लाभ ले सकते है ।
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मे आसान पात्रता मानदंड , विशेष ऑफर देता है ।
- आपके बच्चे की शादी हो या परिवार मे चिकित्सा आपात स्थिति मे या आप कही विदेश यात्रा जाना चहते हो तब आपके तत्काल खर्चो को पूरा करने के लीये यह है ।
2 tata capital personal loan से कितने तक का लोन मिलता है ?
- पर्सनल लोन कम से कम रुपये 75,000 मिलता है और उससे ज्यादा 25 लाख तक मिलता है ।
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मे आपको न्यूनतम दस्तावेज के साथ ओनलाईन प्रक्रिया से 25 लाख तक लोन मिलता है ।
3 tata capital personal loan interest का कितना ब्याज दर होता है?
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मे ब्याज दर 10.99% से शुरु होता है ।
4 tata capital personal loan भुगतान करने के लीये कितना समय देता है ?
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मे भुगतान के लिये 6 साल तक की लचीली अवधि मिलता है ।
5 tata capital personal loan किस किस को मिलता है ?
- पर्सनल लोन लेने के लीये भारतीय नागरीक होने चाहीये ।
6 tata capital personal loan benefit का क्या क्या है ?
- आपको जल्द से जल्द ऋण दीया जाता है ।
- इस मे आपको कोई संपार्श्विक या सुरक्षा की आवश्यकता कोई जरुरत नहीं होती है
- आपको पर्सनल लोन लेने के लिये न्यूनतम दस्तावेज लगेगे ।
- पर्सनल लोन के लिये लचीले ईएमआई प्लान देता है और कई पुनर्भुगतान विकल्प भी देता है ।
7 tata capital personal loan Eligibility क्या क्या होती है ?
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन लेने के लीये आप भारतीय नागरीक होने चाहीये ।
- आपकी उम्र 22 से लेके 58 वर्ष तक होनी चाहीये ।
- आप नौकरी कर्ता होने चाहीये । आपकी आय 15000 आती होनी चाहीये ।
- आपकी पिछले 3 महीने की सैलरी स्लीप दिखानी होगी ।
- आपके पिछले 3 महीने का बैंक का स्टेटमेट दिखाना होगा ।
8 tata capital personal loan Document क्या क्या लगते है ?
- आधार कार्ड और वोटर कार्ड दिखाना होगा ।
- आपको आपके निवास का प्रमाण के साथ आपके पहचान का प्रमाण दिखाना होगा ।
- आपके पिछले 3 महीनो की सैलरी स्लिप और आय के दस्तावेज कि जरुरत पडेगी ।
- अपके बैंक का स्टेटमेट दिखा पडेगा ।
- आपके पेशेवर का दस्तावेज दिखाना पडेगा ।
9 tata capital personal loan interest rates क्या होता है ?
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज़ दर आपके राशि पे निर्धारित कीया जाता है । जिसे आपको EMI के रूप भुगतान करने पडता है ।
- टाटा कैपिटल पर्सनल लोन मे आपको ब्याज दर सबसे कम मिलता केवल 10.99 % से शुरु होता है ।
- आपकी ऋण ब्याज दर आपकी पर्सनल लोन के पात्रता , आपकी आय , आपकी सिबिल स्कोर और अन्य मानदंडो पर निर्भर कीया जाता है ।
- पर्सनल लोन मे अन्य शुल्क भी शामिल होता है । सामान्य शुल्क , विविध शुल्क और फोरक्लोज़र शुल्क इस मे शामिल होता है ।
10 tata capital personal loan Processing Fee क्या होती है ?
- आपको पर्सनल लोन के लीये प्रोसेसिंग फिस एक बार देना होगा जो आपकी पर्सनल की फोम दर्ज कीया जाये उस मे ।
- 2.75 % लोन राशि और GST इस मे होगा ।
आज हमने आपको इस पोस्ट मे tata capital personal loan hindi इस के बारे मे बताया है । tata capital online personal loan कौन कौन ले सकता है उसके बारे मे जानकारी प्रदान कीया है । इस बैंक से आप कीस कारण सर लोन ले सकते है उस के बारे मे पूरी जानकारी दीया है । हमेंने आपको tata capital personal loan details महिंद्रा फाइनेंस के बारे मे बताया है । हमने इस पोस्ट मे tata capital personal loan review करके दीया है । आपको इससे ज्यादा जानकारी चाहीये तो आप tata capital personal loan online apply की वेबसाईट मे जाके ले सकते है ।